Shree Ram Aarti श्री राम आरती

जगमग-जगमग जोत जली है।
राम आरती होने लगी है॥

भक्ति का दीपक प्रेम की बाती।
आरती संत करें दिन रात॥

आनंद की सरिता उभरी है।
जगमग-जगमग जोत जली है॥

कनक सिंहासन सिया समेता।
बैठहिं राम होई चित चेता॥

वाम भाग में जनक लली है।
जगमग-जगमग जोत जली है॥

आरती हनुमत के मन भावे।
राम कथा नित शंकर गावें॥

संतों की ये भीड़ लगी है।
जगमग-जगमग जोत जली है॥


Posted

in

,

Comments

Leave a Reply