Mahagauri Mata ki Aarti महागौरी माता की आरती

जय महागौरी जगत की माया

जया उमा भवानी जय महामाया

हरिद्वार कनखल के पासा। महागौरी तेरा वहां निवासा॥

चंद्रकली और ममता अंबे। जय शक्ति जय जय मां जगदंबे॥

जय महागौरी जगत …

भीमा देवी विमला माता। कौशिकी देवी जग विख्याता॥

हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा। महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा॥

जय महागौरी जगत …

सती ‘सत’ हवन कुंड में था जलाया। उसी धुएं ने रूप काली बनाया॥

बना धर्म सिंह जो सवारी में आया। तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया॥

जय महागौरी जगत …

तभी मां ने महागौरी नाम पाया। शरण आनेवाले का संकट मिटाया॥

शनिवार को तेरी पूजा जो करता। मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता॥

जय महागौरी जगत …

भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो।

महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो॥


Posted

in

,

Comments

Leave a Reply